ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




निर्गमन 20:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“तुम्हें अपने पड़ोसियों के विरुद्ध झूठी गवाही नहीं देनी चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तू अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

“तू किसी के विरुद्ध झूठी गवाही न देना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम अपने पड़ोसी के विरुद्ध झूठी गवाही नहीं देना.

अध्याय देखें



निर्गमन 20:16
23 क्रॉस रेफरेंस  

जो अपनी जीभ से अपमान नहीं करता, और न अन्य लोगों की बुराई करता, और न अपने पड़ोसी का अपमान सुनता है;


“झूठी बात न फैलाना। अन्यायी साक्षी होकर दुष्ट का साथ न देना।


जो बैर को छिपा रखता है, वह झूठ बोलता है, और जो झूठी निन्दा फैलाता है, वह मूर्ख है।


जो चुगली करता फिरता वह भेद प्रगट करता है, परन्तु विश्वासयोग्य मनुष्य बात को छिपा रखता है।


झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह न बचेगा।


जो किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी देता है, वह मानो हथौड़ा और तलवार और पैना तीर है।


“तुम चोरी न करना, और एक दूसरे से, न तो कपट करना, और न झूठ बोलना।


बकवादी बनके अपने लोगों में न फिरा करना, और एक दूसरे का लहू बहाने की युक्तियाँ न बाँधना; मैं यहोवा हूँ।


बदला न लेना, और न अपने जातिभाइयों से बैर रखना, परन्तु एक दूसरे से अपने समान प्रेम रखना; मैं यहोवा हूँ। (मत्ती 5:43, मत्ती 19:19, मत्ती 22:39, मर. 12:31,33, लूका 10:27, रोम. 12:19, रोम. 13:9, गला. 5:14, याकू. 2:8)


उसने उससे कहा, “कौन सी आज्ञाएँ?” यीशु ने कहा, “यह कि हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना;


और सिपाहियों ने भी उससे यह पूछा, “हम क्या करें?” उसने उनसे कहा, “किसी पर उपद्रव न करना, और न झूठा दोष लगाना, और अपनी मजदूरी पर सन्तोष करना।”


और झूठे गवाह खड़े किए, जिन्होंने कहा, “यह मनुष्य इस पवित्रस्थान और व्यवस्था के विरोध में बोलना नहीं छोड़ता। (यिर्म. 26:11)


सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैर-भाव समेत तुम से दूर की जाए।


‘तू किसी के विरुद्ध झूठी साक्षी न देना। (लूका 18:20)


व्यभिचारियों, पुरुषगामियों, मनुष्य के बेचनेवालों, झूठ बोलनेवालों, और झूठी शपथ खानेवालों, और इनको छोड़ खरे उपदेश के सब विरोधियों के लिये ठहराई गई है।


दया रहित, क्षमा रहित, दोष लगानेवाले, असंयमी, कठोर, भले के बैरी,


हे भाइयों, एक दूसरे की निन्दा न करो, जो अपने भाई की निन्दा करता है, या भाई पर दोष लगाता है, वह व्यवस्था की निन्दा करता है, और व्यवस्था पर दोष लगाता है, तो तू व्यवस्था पर चलनेवाला नहीं, पर उस पर न्यायाधीश ठहरा।