इस्राएल की सारी मण्डली से इस प्रकार कहो, कि इसी महीने के दसवें दिन को तुम अपने-अपने पितरों के घरानों के अनुसार, घराने पीछे एक-एक मेम्ना ले रखो।
निर्गमन 12:47 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर्व को मानना इस्राएल की सारी मण्डली का कर्तव्य है। पवित्र बाइबल पूरी इस्राएली जाति इस उत्सव को अवश्य मनाए। Hindi Holy Bible पर्ब्ब को मानना इस्राएल की सारी मण्डली का कर्तव्य कर्म है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सम्पूर्ण इस्राएली मंडली इस पर्व को मनाएगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर्व* का मानना इस्राएल की सारी मण्डली का कर्तव्य है। नवीन हिंदी बाइबल इस्राएल की समस्त मंडली इसे अवश्य मनाए। सरल हिन्दी बाइबल सभी इस्राएली इस उत्सव में शामिल हों. |
इस्राएल की सारी मण्डली से इस प्रकार कहो, कि इसी महीने के दसवें दिन को तुम अपने-अपने पितरों के घरानों के अनुसार, घराने पीछे एक-एक मेम्ना ले रखो।
और इस महीने के चौदहवें दिन तक उसे रख छोड़ना, और उस दिन सूर्यास्त के समय इस्राएल की सारी मण्डली के लोग उसे बलि करें।
परन्तु जो मनुष्य शुद्ध हो और यात्रा पर न हो, परन्तु फसह के पर्व को न माने, वह मनुष्य अपने लोगों में से नाश किया जाए, उस मनुष्य को यहोवा का चढ़ावा नियत समय पर न ले आने के कारण अपने पाप का बोझ उठाना पड़ेगा।
यदि कोई परदेशी तुम्हारे साथ रहकर चाहे कि यहोवा के लिये फसह मनाएँ, तो वह उसी विधि और नियम के अनुसार उसको माने; देशी और परदेशी दोनों के लिये तुम्हारी एक ही विधि हो।”