बेतजमावत के मनुष्य बयालीस।
बेतजमावत नगर के लोग 42
बेत-अज्मावेत के रहनेवाले बयालीस पुरुष,
बेतजमावत के मनुष्य बयालीस,
बेथ-अज़मावेह के निवासी 42
अज्मावेत के लोग बयालीस,
और बेतगिलगाल से, और गेबा और अज्मावेत के खेतों से इकट्ठे हुए; क्योंकि गवैयों ने यरूशलेम के आस-पास गाँव बसा लिये थे।
अनातोत के मनुष्य एक सौ अट्ठाईस।
किर्यत्यारीम, कपीरा, और बेरोत के मनुष्य सात सौ तैंतालीस।