ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 3:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इससे आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्लोहेश के पुत्र शल्लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शल्लूम जो हल्लोहेश का पुत्र था, उसने परकोटे की दीवार के अगले हिस्से को बनाया। इस काम में उसकी पुत्रियों ने भी उसकी मदद की। शल्लूम यरूशलेम के दूसरे आधे हिस्से का राज्यपाल था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस से आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्लोहेश के पुत्र शल्लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इनसे आगे शल्‍लूम बेन-हल्‍लोहेश ने अपनी पुत्रियों के सहयोग से मरम्‍मत की। शल्‍लूम यरूशलेम के दूसरे आधे इलाके का प्रशासक था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इससे आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्‍लोहेश के पुत्र शल्‍लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसके पास वाले भाग की मरम्मत हल्लेहेष के पुत्र शल्लूम ने, जो येरूशलेम में के आधे क्षेत्र का अधिकारी था, अपनी पुत्रियों के साथ मिलकर की.

अध्याय देखें



नहेम्याह 3:12
6 क्रॉस रेफरेंस  

उनसे आगे हूर के पुत्र रपायाह ने, जो यरूशलेम के आधे जिले का हाकिम था, मरम्मत की।


फिर द्वारपाल ये थेः शल्लूम की सन्तान, आतेर की सन्तान, तल्मोन की सन्तान, अक्कूब की सन्तान, हतीता की सन्तान, और शोबै की सन्तान, जो सब मिलकर एक सौ अड़तीस हुए।


और जितनी स्त्रियों के हृदय में बुद्धि का प्रकाश था वे अपने हाथों से सूत कात-कातकर नीले, बैंगनी और लाल रंग के, और सूक्ष्म सनी के काते हुए सूत को ले आईं।


हे सच्चे सहकर्मी, मैं तुझ से भी विनती करता हूँ, कि तू उन स्त्रियों की सहायता कर, क्योंकि उन्होंने मेरे साथ सुसमाचार फैलाने में, क्लेमेंस और मेरे अन्य सहकर्मियों समेत परिश्रम किया, जिनके नाम जीवन की पुस्तक में लिखे हुए हैं।