नहेम्याह 2:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब मैं यरूशलेम पहुँच गया, तब वहाँ तीन दिन रहा। पवित्र बाइबल मैं यरूशलेम जा पहुँचा और वहाँ तीन दिन तक ठहरा और फिर कुछ लोगों को साथ लेकर मैं रात को बाहर निकल पड़ा। परमेश्वर ने यरूशलेम के लिये कुछ करने की जो बात मेरे मन में बसा दी थी उसके बारे में मैंने किसी को कुछ भी नहीं बताया था। उस घोड़े के सिवा, जिस पर मैं सवार था, मेरे साथ और कोई घोड़े नहीं थे। Hindi Holy Bible जब मैं यरूशलेम पहुंच गया, तब वहां तीन दिन रहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं यरूशलेम नगर में आया और वहां तीन दिन तक रहा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब मैं यरूशलेम पहुँच गया, तब वहाँ तीन दिन रहा। सरल हिन्दी बाइबल येरूशलेम पहुंचकर मैं वहां तीन दिन रहा. |
तब मैं थोड़े पुरुषों को लेकर रात को उठा; मैंने किसी को नहीं बताया कि मेरे परमेश्वर ने यरूशलेम के हित के लिये मेरे मन में क्या उपजाया था। अपनी सवारी के पशु को छोड़ कोई पशु मेरे संग न था।