दानिय्येल 6:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
तब वे लोग कहने लगे, “हम उस दानिय्येल के परमेश्वर की व्यवस्था को छोड़ और किसी विषय में उसके विरुद्ध कोई दोष न पा सकेंगे।”
अध्याय देखें
आखिरकार उन लोगों ने कहा, “दानिय्येल पर कोई बुरा काम करने का दोष लगाने की कोई वजह हम कभी नहीं ढूँढ़ पायेंगे। इसलिये हमें शिकायत के लिये कोई ऐसी बात ढूँढ़नी चाहिये जो उसके परमेश्वर के नियमों से सम्बंध रखती हो।”
अध्याय देखें
तब वे लोग कहने लगे, हम उस दानिय्येल के परमेश्वर की व्यवस्था को छोड़ और किसी विषय में उसके विरुद्ध कोई दोष न पा सकेंगे॥
अध्याय देखें
इसलिए उन्होंने परस्पर यह कहा, ‘दानिएल के प्रशासन-कार्य के सम्बन्ध में शिकायत का कोई आधार हमें नहीं मिलेगा; पर हम उसके परमेश्वर की व्यवस्था के सम्बन्ध में कोई त्रुटि ढूंढ़ सकते हैं।’
अध्याय देखें
तब वे लोग कहने लगे, “हम उस दानिय्येल के परमेश्वर की व्यवस्था को छोड़, और किसी विषय में उसके विरुद्ध कोई दोष न पा सकेंगे।”
अध्याय देखें
आखिर में, इन व्यक्तियों ने कहा, “उसके परमेश्वर के कानून के विषय को छोड़, हमें और किसी भी विषय में दानिएल के विरुद्ध दोष लगाने का आधार नहीं मिलेगा.”
अध्याय देखें