दुष्ट जन जिस विपत्ति से डरता है, वह उस पर आ पड़ती है, परन्तु धर्मियों की लालसा पूरी होती है।
दानिय्येल 4:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह सब कुछ नबूकदनेस्सर राजा पर घट गया। पवित्र बाइबल ये सभी बातें राजा नबूकदनेस्सर के साथ घटीं। Hindi Holy Bible यह सब कुछ नबूकदनेस्सर राजा पर घट गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “स्वप्न का यह अर्थ राजा पर, अर्थात् मुझ-नबूकदनेस्सर पर घटा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह सब कुछ नबूकदनेस्सर राजा पर घट गया। सरल हिन्दी बाइबल ये सब बातें राजा नबूकदनेज्ज़र के साथ हुई. |
दुष्ट जन जिस विपत्ति से डरता है, वह उस पर आ पड़ती है, परन्तु धर्मियों की लालसा पूरी होती है।
परन्तु जब उसका मन फूल उठा, और उसकी आत्मा कठोर हो गई, यहाँ तक कि वह अभिमान करने लगा, तब वह अपने राजसिंहासन पर से उतारा गया, और उसकी प्रतिष्ठा भंग की गई; (नीति. 16:15)
परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएँ जिनको मैंने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुईं? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चाल चलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने का निश्चय किया था, वैसा ही उसने हमको बदला दिया है।” (विला. 2:17)
परमेश्वर मनुष्य नहीं कि झूठ बोले, और न वह आदमी है कि अपनी इच्छा बदले। क्या जो कुछ उसने कहा उसे न करे? क्या वह वचन देकर उसे पूरा न करे? (रोम. 9:6, 2 तीमु. 2:13)