ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




जकर्याह 7:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर यहोवा का यह वचन जकर्याह के पास पहुँचा: “सेनाओं के यहोवा ने यह कहा है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जकर्याह को यहोवा का यह सन्दोशहै:

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर यहोवा का यह वचन जकर्याह के पास पहुंचा, सेनाओं के यहोवा ने यों कहा है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

प्रभु का यह सन्‍देश जकर्याह को मिला :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर यहोवा का यह वचन जकर्याह के पास पहुँचा : “सेनाओं के यहोवा ने यों कहा है,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

और याहवेह का यह वचन ज़करयाह के पास फिर आया:

अध्याय देखें



जकर्याह 7:8
4 क्रॉस रेफरेंस  

और तेरे जो दास नबी लोग, हमारे राजाओं, हाकिमों, पूर्वजों और सब साधारण लोगों से तेरे नाम से बातें करते थे, उनकी हमने नहीं सुनी। (नहे. 9:34)


जब मूसा ने यह सुना तब उसे संतोष हुआ।


क्या यह वही वचन नहीं है, जो यहोवा पूर्वकाल के भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा उस समय पुकारकर कहता रहा जब यरूशलेम अपने चारों ओर के नगरों समेत चैन से बसा हुआ था, और दक्षिण देश और नीचे का देश भी बसा हुआ था?”


खराई से न्याय चुकाना, और एक दूसरे के साथ कृपा और दया से काम करना,