ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 7:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक-एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्चे। अम्मीनादाब के पुत्र नहशोन की यही भेंट थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मेलबलि के लिये दो बैल, और पांच मेढ़े, और पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच भेड़ी के बच्चे। अम्मीनादाब के पुत्र महशोन की यही भेंट थी॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सहभागिता-बलि के लिए दो बैल, पांच मेढ़े, पांच बकरे और एक-एक वर्ष के पांच मेमने। अम्‍मीनादब के पुत्र नहशोन का यही चढ़ावा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्‍चे। अम्मीनादाब के पुत्र नहशोन की यही भेंट थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेल बलि के लिए दो बछड़े, पांच मेढ़े, पांच बकरे तथा पांच एक वर्ष के नर मेमने. यही अम्मीनादाब के पुत्र नाहशोन द्वारा चढ़ाई गई भेंट थी.

अध्याय देखें



गिनती 7:17
5 क्रॉस रेफरेंस  

दूसरे दिन इस्साकार का प्रधान सूआर का पुत्र नतनेल भेंट ले आया;


और वह यिशै का, और वह ओबेद का, और वह बोअज का, और वह सलमोन का, और वह नहशोन का, (रूत 4:20-22)


और वह अम्मीनादाब का, और वह अरनी का, और वह हेस्रोन का, और वह पेरेस का, और वह यहूदा का, (1 इति. 2:1-14)