ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 35:10 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“इस्राएलियों से कह: जब तुम यरदन पार होकर कनान देश में पहुँचो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“लोगों से यह कहोः तुम लोग यरदन नदी को पार करोगे और कनान देश में जाओगे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इस्त्राएलियों से कह, कि जब तुम यरदन पार हो कर कनान देश में पहुंचो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : जब तुम यर्दन नदी को पार कर कनान देश में प्रवेश करोगे,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“इस्राएलियों से कह : जब तुम यरदन पार होकर कनान देश में पहुँचो,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“इस्राएलियों से यह कहो: ‘जब तुम यरदन पार कर कनान देश में प्रवेश करोगे,

अध्याय देखें



गिनती 35:10
9 क्रॉस रेफरेंस  

यदि वह उसकी घात में न बैठा हो, और परमेश्वर की इच्छा ही से वह उसके हाथ में पड़ गया हो, तो ऐसे मारनेवाले के भागने के निमित्त मैं एक स्थान ठहराऊँगा जहाँ वह भाग जाए।


“जब तुम लोग कनान देश में पहुँचो, जिसे मैं तुम्हारी निज भूमि होने के लिये तुम्हें देता हूँ, उस समय यदि मैं कोढ़ की व्याधि तुम्हारे अधिकार के किसी घर में दिखाऊँ,


“इस्राएलियों से कह कि जब तुम उस देश में प्रवेश करो जो मैं तुम्हें देता हूँ, तब भूमि को यहोवा के लिये विश्राम मिला करे।


“इस्राएलियों को यह आज्ञा दे: कि जो देश तुम्हारा भाग होगा वह तो चारों ओर की सीमा तक का कनान देश है, इसलिए जब तुम कनान देश में पहुँचो,


फिर यहोवा ने मूसा से कहा,


जो विश्रामस्थान तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे भाग में देता है वहाँ तुम अब तक तो नहीं पहुँचे।


फिर यहोवा ने यहोशू से कहा,