फिर उन्होंने होर पहाड़ से कूच करके लाल समुद्र का मार्ग लिया कि एदोम देश से बाहर-बाहर घूमकर जाएँ; और लोगों का मन मार्ग के कारण बहुत व्याकुल हो गया।
गिनती 33:41 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब इस्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। पवित्र बाइबल लोगों ने होर पर्वत को छोड़ा और सलमोना में डेरे डाले। Hindi Holy Bible तब इस्त्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने होर पर्वत से प्रस्थान किया, और सलमोनाह में पड़ाव डाला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब इस्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले। सरल हिन्दी बाइबल फिर उन्होंने होर पर्वत से प्रस्थान किया, और ज़ालमोनाह में डेरे डाल दिए. |
फिर उन्होंने होर पहाड़ से कूच करके लाल समुद्र का मार्ग लिया कि एदोम देश से बाहर-बाहर घूमकर जाएँ; और लोगों का मन मार्ग के कारण बहुत व्याकुल हो गया।
और अराद का कनानी राजा, जो कनान देश के दक्षिण भाग में रहता था, उसने इस्राएलियों के आने का समाचार पाया।