ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 33:40 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और अराद का कनानी राजा, जो कनान देश के दक्षिण भाग में रहता था, उसने इस्राएलियों के आने का समाचार पाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अरात कनान के नेगेव प्रदेश में था। कनानी राजा ने वहाँ सुना कि इस्राएल के लोग आ रहे हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अरात का कनानी राजा, जो कनान देश के दक्खिन भाग में रहता था, उसने इस्त्राएलियों के आने का समाचार पाया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब इस्राएली आए तब कनानी जाति के राजा अराद ने, जो कनान देश के नेगेब प्रदेश में रहता था, उनके विषय में सुना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और अरात का कनानी राजा, जो कनान देश के दक्षिण भाग में रहता था, उसने इस्राएलियों के आने का समाचार पाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसी समय कनान देश के नेगेव में कनानी राजा अराद को यह मालूम हो चुका था कि इस्राएली इस दिशा में आ रहे हैं.

अध्याय देखें



गिनती 33:40
4 क्रॉस रेफरेंस  

और अब्राम आगे बढ़ करके दक्षिण देश की ओर चला गया।


और जब हारून होर पर्वत पर मर गया तब वह एक सौ तेईस वर्ष का था।


तब इस्राएलियों ने होर पर्वत से कूच करके सलमोना में डेरे डाले।