उन्होंने यरदन पार जाकर अरोएर नगर की दाहिनी ओर डेरे खड़े किए, जो गाद की घाटी के मध्य में और याजेर की ओर है।
गिनती 32:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, पवित्र बाइबल अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, Hindi Holy Bible अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अट्रोत-शोपन, यजेर, यागबहाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत्रौत, शोपान, याजेर, योगबहा, सरल हिन्दी बाइबल अतारोथ-षोपान, याज़र, योगबेहाह |
उन्होंने यरदन पार जाकर अरोएर नगर की दाहिनी ओर डेरे खड़े किए, जो गाद की घाटी के मध्य में और याजेर की ओर है।
क्योंकि हेशबोन के खेत और सिबमा की दाखलताएँ मुर्झा गईं; जाति-जाति के अधिकारियों ने उनकी उत्तम-उत्तम लताओं को काट-काटकर गिरा दिया है, वे याजेर तक पहुँची और जंगल में भी फैलती गईं; और बढ़ते-बढ़ते ताल के पार दूर तक बढ़ गई थीं।
रूबेनियों और गादियों के पास बहुत से जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह पशुओं के योग्य देश है,
बेतनिम्रा, और बेत-हारन नामक नगरों को दृढ़ किया, और उनमें भेड़-बकरियों के लिये भेड़शाला बनाए।
तब गिदोन ने नोबह और योगबहा के पूर्व की ओर डेरों में रहनेवालों के मार्ग में चढ़कर उस सेना को जो निडर पड़ी थी मार लिया।