ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 22:14 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब मोआबी हाकिम चले गए और बालाक के पास जाकर कहा, “बिलाम ने हमारे साथ आने से मना किया है।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसलिए मोआबी नेता बालाक के पास लौटे और उससे उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, “बिलाम ने हम लोगों के साथ आने से इन्कार कर दिया।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब मोआबी हाकिम चले गए और बालाक के पास जा कर कहा, कि बिलाम ने हमारे साथ आने से नाह किया है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मोआब के अधिकारी उठकर चले गए। वे बालाक के पास आए। उन्‍होंने कहा, ‘बिल्‍आम ने हमारे साथ आना अस्‍वीकार कर दिया।’

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब मोआबी हाकिम चले गये और बालाक के पास जाकर कहा, “बिलाम ने हमारे साथ आने से मना किया है।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मोआब के उन प्रधानों ने लौटकर बालाक को यह सूचना दे दी, “बिलआम ने हमारे साथ यहां आने से मना कर दिया है.”

अध्याय देखें



गिनती 22:14
3 क्रॉस रेफरेंस  

भोर को बिलाम ने उठकर बालाक के हाकिमों से कहा, “तुम अपने देश को चले जाओ; क्योंकि यहोवा मुझे तुम्हारे साथ जाने की आज्ञा नहीं देता।”


इस पर बालाक ने फिर और हाकिम भेजे, जो पहले से प्रतिष्ठित और गिनती में भी अधिक थे।


बालाक ने बिलाम से कहा, “क्या मैंने बड़ी आशा से तुझे नहीं बुलवा भेजा था? फिर तू मेरे पास क्यों नहीं चला आया? क्या मैं इस योग्य नहीं कि सचमुच तेरी उचित प्रतिष्ठा कर सकता?”