ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 16:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह सुनकर मूसा अपने मुँह के बल गिरा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब मूसा ने यह बात सुनी तो वह भूमि पर गिर गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह सुनकर मूसा अपने मुंह के बल गिरा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मूसा यह सुनकर अपने मुंह के बल गिर पड़े।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह सुनकर मूसा अपने मुँह के बल गिरा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब यह बातें मोशेह ने सुनी, वह मुंह के बल गिर पड़े.

अध्याय देखें



गिनती 16:4
7 क्रॉस रेफरेंस  

जब वे मार रहे थे, और मैं अकेला रह गया, तब मैं मुँह के बल गिरा और चिल्लाकर कहा, “हाय प्रभु यहोवा! क्या तू अपनी जलजलाहट यरूशलेम पर भड़काकर इस्राएल के सब बचे हुओं को भी नाश करेगा?”


तब मूसा और हारून इस्राएलियों की सारी मण्डली के सामने मुँह के बल गिरे।


तब वे मुँह के बल गिरकर कहने लगे, “हे परमेश्वर, हे सब प्राणियों के आत्माओं के परमेश्वर, क्या एक पुरुष के पाप के कारण तेरा क्रोध सारी मण्डली पर होगा?” (इब्रा. 12:9)


“तुम उस मण्डली के लोगों के बीच से हट जाओ, कि मैं उन्हें पल भर में भस्म कर डालूँ।” तब वे मुँह के बल गिरे।


फिर उसने कोरह और उसकी सारी मण्डली से कहा, “सवेरे को यहोवा दिखा देगा कि उसका कौन है, और पवित्र कौन है, और उसको अपने समीप बुला लेगा; जिसको वह आप चुन लेगा उसी को अपने समीप बुला भी लेगा।


तब मूसा और हारून मण्डली के सामने से मिलापवाले तम्बू के द्वार पर जाकर अपने मुँह के बल गिरे। और यहोवा का तेज उनको दिखाई दिया।


तब यहोशू ने अपने वस्त्र फाड़े, और वह और इस्राएली वृद्ध लोग यहोवा के सन्दूक के सामने मुँह के बल गिरकर भूमि पर साँझ तक पड़े रहे; और उन्होंने अपने-अपने सिर पर धूल डाली।