ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 12:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब यहोवा का कोप उन पर भड़का, और वह चला गया;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब यहोवा उनके पास से गया। किन्तु वह उनसे बहुत क्रोधित था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब यहोवा का कोप उन पर भड़का, और वह चला गया;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हारून और मिर्याम के प्रति प्रभु का क्रोध भड़क उठा। प्रभु चला गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब यहोवा का कोप उन पर भड़का, और वह चला गया;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तब याहवेह का क्रोध उन पर भड़क गया और वह उन्हें छोड़कर चले गए.

अध्याय देखें



गिनती 12:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब परमेश्वर ने अब्राहम से बातें करनी बन्द की और उसके पास से ऊपर चढ़ गया।


जब यहोवा अब्राहम से बातें कर चुका, तब चला गया: और अब्राहम अपने घर को लौट गया।


जब तक वे अपने को अपराधी मानकर मेरे दर्शन के खोजी न होंगे तब तक मैं अपने स्थान को न लौटूँगा, और जब वे संकट में पड़ेंगे, तब जी लगाकर मुझे ढूँढ़ने लगेंगे।


फिर वे लोग बुड़बुड़ाने और यहोवा के सुनते बुरा कहने लगे; अतः यहोवा ने सुना, और उसका कोप भड़क उठा, और यहोवा की आग उनके मध्य में जल उठी, और छावनी के एक किनारे से भस्म करने लगी।


और मूसा ने सब घरानों के आदमियों को अपने-अपने डेरे के द्वार पर रोते सुना; और यहोवा का कोप अत्यन्त भड़का, और मूसा को भी उनका बुड़बुड़ाना बुरा लगा।