ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 1:47 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इनमें लेवीय अपने पितरों के गोत्र के अनुसार नहीं गिने गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

लेवी के परिवार समूह से परिवारों की सूची इस्राएल के अन्य पुरुषों के साथ नहीं बनी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन में लेवीय अपने पितरों के गोत्र के अनुसार नहीं गिने गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किन्‍तु अन्‍य इस्राएली कुलों के साथ लेवी कुल के वंशजों की गणना, उनके पितृ-कुल के अनुसार, नहीं की गई;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन में लेवीय अपने पितरों के गोत्र के अनुसार नहीं गिने गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किंतु लेवियों के गोत्र की गिनती उनके पितरों के अनुसार उनमें नहीं की गई.

अध्याय देखें



गिनती 1:47
12 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु उनमें योआब ने लेवी और बिन्यामीन को न गिना, क्योंकि वह राजा की आज्ञा से घृणा करता था


जितने इस्राएली बीस वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, और जो युद्ध करने के योग्य हों, उन सभी को उनके दलों के अनुसार तू और हारून गिन ले।


क्योंकि यहोवा ने मूसा से कहा था,


परन्तु तू लेवियों को साक्षी के तम्बू पर, और उसके सम्पूर्ण सामान पर, अर्थात् जो कुछ उससे सम्बंध रखता है उस पर अधिकारी नियुक्त करना; और सम्पूर्ण सामान सहित निवास को वे ही उठाया करें, और वे ही उसमें सेवा टहल भी किया करें, और तम्बू के आस-पास वे ही अपने डेरे डाला करें। (प्रेरि. 7:44)


परन्तु यहोवा ने मूसा को जो आज्ञा दी थी उसके अनुसार लेवीय तो इस्राएलियों में गिने नहीं गए।


जिस समय यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से बातें की उस समय हारून और मूसा की यह वंशावली थी।


फिर यहोवा ने सीनै के जंगल में मूसा से कहा,


“लेवियों में से जितने पुरुष एक महीने या उससे अधिक आयु के हों उनको उनके पितरों के घरानों और उनके कुलों के अनुसार गिन ले।”


ये अपनी-अपनी सेवा और बोझ ढोने के लिए यहोवा के कहने पर गए। जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी उसी के अनुसार वे गिने गए।