तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा, “यह तेरा वारिस न होगा, तेरा जो निज पुत्र होगा, वही तेरा वारिस होगा।”
गलातियों 4:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे भाइयों, हम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। पवित्र बाइबल इसलिए भाईयों, अब तुम इसहाक की जैसी परमेश्वर के वचन की संतान हो। Hindi Holy Bible हे भाइयो, हम इसहाक की नाईं प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भाइयो और बहिनो! इसहाक के समान आप परमेश्वर की प्रतिज्ञा की संतान हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे भाइयो, हम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की सन्तान हैं। नवीन हिंदी बाइबल अब हे भाइयो, तुम इसहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान हो। सरल हिन्दी बाइबल प्रिय भाई बहनो, तुम यित्सहाक के समान प्रतिज्ञा की संतान हो. |
तब यहोवा का यह वचन उसके पास पहुँचा, “यह तेरा वारिस न होगा, तेरा जो निज पुत्र होगा, वही तेरा वारिस होगा।”
तुम भविष्यद्वक्ताओं की सन्तान और उस वाचा के भागी हो, जो परमेश्वर ने तुम्हारे पूर्वजों से बाँधी, जब उसने अब्राहम से कहा, ‘तेरे वंश के द्वारा पृथ्वी के सारे घराने आशीष पाएँगे।’ (उत्प. 12:3, उत्प. 18:18, उत्प. 22:18, उत्प. 26:4)
और न अब्राहम के वंश होने के कारण सब उसकी सन्तान ठहरे, परन्तु (लिखा है) “इसहाक ही से तेरा वंश कहलाएगा।” (इब्रा. 11:18)
परन्तु जो दासी से हुआ, वह शारीरिक रीति से जन्मा, और जो स्वतंत्र स्त्री से हुआ, वह प्रतिज्ञा के अनुसार जन्मा।