तब हामान ने, उनसे अपने धन का वैभव, और अपने बाल-बच्चों की बढ़ती और राजा ने उसको कैसे-कैसे बढ़ाया, और सब हाकिमों और अपने सब कर्मचारियों से ऊँचा पद दिया था, इन सब का वर्णन किया।
एस्तेर 9:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उन्होंने पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता, पवित्र बाइबल यहूदियों ने जिन लोगों की हत्या की थी उनमें ये लोग भी शामिल थे: पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता, Hindi Holy Bible और उन्होंने पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उन्होंने यहूदियों के शत्रु हामान बेन-हम्मदाता के इन दस पुत्रों का वध कर दिया: पर्शन्दाता, दलफोन, अस्पाता, पोराता, अदल्या, अरीदाता, पर्मशता, अरीसय, अरीदय और वयजाता। परन्तु यहूदियों ने हामान की धन-सम्पत्ति नहीं लूटी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन्होंने पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता, सरल हिन्दी बाइबल इनके अलावा परशनदाथा, दलफ़ोन, असपाथा, |
तब हामान ने, उनसे अपने धन का वैभव, और अपने बाल-बच्चों की बढ़ती और राजा ने उसको कैसे-कैसे बढ़ाया, और सब हाकिमों और अपने सब कर्मचारियों से ऊँचा पद दिया था, इन सब का वर्णन किया।
इसलिए जब तेरा परमेश्वर यहोवा उस देश में, जो वह तेरा भाग करके तेरे अधिकार में कर देता है, तुझे चारों ओर के सब शत्रुओं से विश्राम दे, तब अमालेक का नाम धरती पर से मिटा डालना; और तुम इस बात को न भूलना।