अर्थात् हम्मदाता के पुत्र यहूदियों के विरोधी हामान के दसों पुत्रों को भी घात किया; परन्तु उनके धन को न लूटा।
एस्तेर 9:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसी दिन शूशन राजगढ़ में घात किए हुओं की गिनती राजा को सुनाई गई। पवित्र बाइबल जब राजा ने शूशन की राजधानी नगरी में मारे गये पाँच सौ व्यक्तियों के बारे में सुना तो Hindi Holy Bible उसी दिन शूशन राजगढ़ में घात किए हुओं की गिनती राजा को सुनाई गई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजधानी शूशन में यहूदियों द्वारा मारे गए लोगों की संख्या उसी दिन सम्राट क्षयर्ष को बताई गई पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसी दिन शूशन राजगढ़ में घात किए हुओं की गिनती राजा को सुनाई गई। सरल हिन्दी बाइबल राजा को राजधानी शूशन के पुरुषों की गिनती की सूचना उसी दिन दे दी गई थी. |
अर्थात् हम्मदाता के पुत्र यहूदियों के विरोधी हामान के दसों पुत्रों को भी घात किया; परन्तु उनके धन को न लूटा।
तब राजा ने एस्तेर रानी से कहा, “यहूदियों ने शूशन राजगढ़ ही में पाँच सौ मनुष्यों और हामान के दसों पुत्रों को भी घात करके नाश किया है; फिर राज्य के अन्य प्रान्तों में उन्होंने न जाने क्या-क्या किया होगा! अब इससे अधिक तेरा निवेदन क्या है? वह भी पूरा किया जाएगा। और तू क्या माँगती है? वह भी तुझे दिया जाएगा।”
परन्तु शूशन के यहूदी अदार महीने के तेरहवें दिन को, और उसी महीने के चौदहवें दिन को इकट्ठा हुए, और उसी महीने के पन्द्रहवें दिन को उन्होंने विश्राम करके भोज का और आनन्द का दिन ठहराया।
जब मैं एलाम नामक प्रान्त में, शूशन नाम राजगढ़ में रहता था, तब मैंने दर्शन में देखा कि मैं ऊलै नदी के किनारे पर हूँ।