एज्रा 2:55 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर सुलैमान के दासों की सन्तान, सोतै की सन्तान, हस्सोपेरेत की सन्तान, परूदा की सन्तान, पवित्र बाइबल ये सुलैमान के सेवकों के वंशज हैं: सोतै, हस्सोपेरेत और परूदा की सन्तानें। Hindi Holy Bible फिर सुलैमान के दासों की सन्तान, सोतै की सन्तान, हस्सोपेरेत की सन्तान, परूदा की सन्तान, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशज : सोतई, हस्सोपेरेत, परूदा, याला, दर्कोन, गिद्देल, शपत्याह, हत्तील, पोकरेत-हसबायीम, और आमी के वंशज थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर सुलैमान के दासों की सन्तान, सोतै की सन्तान, हस्सोपेरेत की सन्तान, परूदा की सन्तान, सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन के सेवकों के वंशज: हसोफेरेथ, पेरुदा, सोताई, |
उनके वंश जो उनके बाद देश में रह गए, और उनको इस्राएली सत्यानाश न कर सके, उनको तो सुलैमान ने दास करके बेगारी में रखा, और आज तक उनकी वही दशा है।
मैंने दास और दासियाँ मोल लीं, और मेरे घर में दास भी उत्पन्न हुए; और जितने मुझसे पहले यरूशलेम में थे उनसे कहीं अधिक गाय-बैल और भेड़-बकरियों का मैं स्वामी था।