ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




एज्रा 2:34 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यरीहो के लोग तीन सौ पैंतालीस,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यरीहो नगर से 345

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यरीहो के लोग तीन सौ पैंतालीस,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यरीहो नगर के रहने वाले तीन सौ पैंतालीस,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यरीहो के लोग तीन सौ पैंतालीस,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

येरीख़ो के निवासी 345

अध्याय देखें



एज्रा 2:34
6 क्रॉस रेफरेंस  

उसके दिनों में बेतेलवासी हीएल ने यरीहो को फिर बसाया; जब उसने उसकी नींव डाली तब उसका जेठा पुत्र अबीराम मर गया, और जब उसने उसके फाटक खड़े किए तब उसका छोटा पुत्र सगूब मर गया, यह यहोवा के उस वचन के अनुसार हुआ, जो उसने नून के पुत्र यहोशू के द्वारा कहलवाया था। (यहो. 6:26)


तब जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं, उन्होंने उठकर बन्दियों को ले लिया, और लूट में से सब नंगे लोगों को कपड़े, और जूतियाँ पहनाईं; और खाना खिलाया, और पानी पिलाया, और तेल मला; और तब निर्बल लोगों को गदहों पर चढ़ाकर, यरीहो को जो खजूर का नगर कहलाता है, उनके भाइयों के पास पहुँचा दिया। तब वे सामरिया को लौट आए।


लोद, हादीद और ओनो के लोग सात सौ पच्चीस,


सना के लोग तीन हजार छः सौ तीस।


उससे आगे यरीहो के मनुष्यों ने बनाया, और इनसे आगे इम्री के पुत्र जक्कूर ने बनाया।


यरीहो के लोग तीन सौ पैंतालीस।