एज्रा 2:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मिकमाश के मनुष्य एक सौ बाईस, पवित्र बाइबल मिकमास नगर से 122 Hindi Holy Bible मिकमास के मनुष्य एक सौ बाईस, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मिकमास नगर के पुरुष एक सौ बाईस, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मिकमास के मनुष्य एक सौ बाईस, सरल हिन्दी बाइबल मिकमाश के निवासी 122 |
वह अय्यात में आया है, और मिग्रोन में से होकर आगे बढ़ गया है; मिकमाश में उसने अपना सामान रखा है।
फिर शाऊल ने इस्राएलियों में से तीन हजार पुरुषों को अपने लिये चुन लिया; और उनमें से दो हजार शाऊल के साथ मिकमाश में और बेतेल के पहाड़ पर रहे, और एक हजार योनातान के साथ बिन्यामीन के गिबा में रहे; और दूसरे सब लोगों को उसने अपने-अपने डेरे में जाने को विदा किया।
पलिश्ती इस्राएल से युद्ध करने के लिये इकट्ठे हो गए, अर्थात् तीस हजार रथ, और छः हजार सवार, और समुद्र तट के रेतकणों के समान बहुत से लोग इकट्ठे हुए; और बेतावेन के पूर्व की ओर जाकर मिकमाश में छावनी डाली।