ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 4:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दण्ड असहनीय है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब कैन ने कहा, “यह दण्ड इतना अधिक है कि मैं सह नहीं सकता।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब कैन ने यहोवा से कहा, मेरा दण्ड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

काइन ने प्रभु से कहा, ‘मेरा दण्‍ड असहनीय है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दण्ड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब कैन ने यहोवा से कहा, “मेरा दंड सहने से बाहर है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कयीन ने याहवेह से कहा, “मेरा दंड मेरी सहन से बाहर है.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 4:13
7 क्रॉस रेफरेंस  

चाहे तू भूमि पर खेती करे, तो भी उसकी पूरी उपज फिर तुझे न मिलेगी, और तू पृथ्वी पर भटकने वाला और भगोड़ा होगा।”


देख, तूने आज के दिन मुझे भूमि पर से निकाला है और मैं तेरी दृष्टि की आड़ में रहूँगा और पृथ्वी पर भटकने वाला और भगोड़ा रहूँगा; और जो कोई मुझे पाएगा, मेरी हत्या करेगा।”


उसे अंधियारे में से फिर निकलने की कुछ आशा नहीं होती, और तलवार उसकी घात में रहती है।


परन्तु अब तुझको अपने महापाप और घृणित कामों का भार आप ही उठाना पड़ा है, यहोवा की यही वाणी है।


और अपनी पीड़ाओं और फोड़ों के कारण स्वर्ग के परमेश्वर की निन्दा की; पर अपने-अपने कामों से मन न फिराया।


और आकाश से मनुष्यों पर मन-मन भर के बड़े ओले गिरे, और इसलिए कि यह विपत्ति बहुत ही भारी थी, लोगों ने ओलों की विपत्ति के कारण परमेश्वर की निन्दा की।


मनुष्य बड़ी तपन से झुलस गए, और परमेश्वर के नाम की जिसे इन विपत्तियों पर अधिकार है, निन्दा की और उन्होंने न मन फिराया और न महिमा की।