ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 36:37 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर सम्ला के मरने पर, शाऊल जो महानद के तटवाले रहोबोत नगर का था, वह उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब सम्ला मरा, शाऊल ने उस क्षेत्र पर शासन किया। शाऊल फरात नदी के किनारे रहोबोत का था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर सम्ला के मरने पर, शाऊल जो महानद के तट वाले रहोबोत नगर का था, सो उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सम्‍ला की मृत्‍यु हुई। फरात नदी के तट के रोहबोत नगर के निवासी शाऊल ने उसके स्‍थान पर राज्‍य किया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर सम्‍ला के मरने पर शाऊल जो महानद के तटवाले रहोबोत नगर का था वह उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

जब सम्ला मर गया तो शाऊल जो फरात महानदी के तटवाले नगर रहोबोत का था, उसके स्थान पर राजा बना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सामलाह के मरने के बाद, फरात नदी पर बसे रेहोबोथ का निवासी शाऊल उनके स्थान पर राजा बना.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 36:37
4 क्रॉस रेफरेंस  

उस देश से वह निकलकर अश्शूर को गया, और नीनवे, रहोबोतीर और कालह को,


हदद के मरने पर, मस्रेकावासी सम्ला उसके स्थान पर राजा हुआ।


शाऊल के मरने पर, अकबोर का पुत्र बाल्हानान उसके स्थान पर राजा हुआ।


फिर सम्ला के मरने पर शाऊल, जो महानद के तट पर के रहोबोत नगर का था, वह उसके स्थान पर राजा हुआ।