ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 32:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

याकूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्वर के दूत उसे आ मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

याकूब ने भी वह जगह छोड़ी। जब वह यात्रा कर रहा था उसने परमेश्वर के स्वर्गदूत को देखा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और याकूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्वर के दूत उसे आ मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तत्‍पश्‍चात् याकूब भी अपने मार्ग पर चला गया। किन्‍तु मार्ग में उसे परमेश्‍वर के दूत मिले।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

याक़ूब ने भी अपना मार्ग लिया और परमेश्‍वर के दूत उसे आ मिले।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

याकूब भी अपने मार्ग पर आगे बढ़ा और परमेश्‍वर के दूत उससे मिले।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब याकोब अपने देश की ओर निकले तब रास्ते में उनकी भेंट परमेश्वर के दूत से हुई.

अध्याय देखें



उत्पत्ति 32:1
9 क्रॉस रेफरेंस  

जब यहोवा अब्राहम से बातें कर चुका, तब चला गया: और अब्राहम अपने घर को लौट गया।


और उन्होंने रिबका को आशीर्वाद देकर कहा, “हे हमारी बहन, तू हजारों लाखों की आदिमाता हो, और तेरा वंश अपने बैरियों के नगरों का अधिकारी हो।”


तूने तो मुझे अपने बेटे-बेटियों को चूमने तक न दिया? तूने मूर्खता की है।


यहोवा के डरवैयों के चारों ओर उसका दूत छावनी किए हुए उनको बचाता है। (इब्रा. 1:14, दानि. 6:22)


क्योंकि वह अपने दूतों को तेरे निमित्त आज्ञा देगा, कि जहाँ कहीं तू जाए वे तेरी रक्षा करें।


क्या पौलुस, क्या अपुल्लोस, क्या कैफा, क्या जगत, क्या जीवन, क्या मरण, क्या वर्तमान, क्या भविष्य, सब कुछ तुम्हारा है,


ताकि अब कलीसिया के द्वारा, परमेश्वर का विभिन्न प्रकार का ज्ञान, उन प्रधानों और अधिकारियों पर, जो स्वर्गीय स्थानों में हैं प्रगट किया जाए।


और स्वर्गदूतों से उतना ही उत्तम ठहरा, जितना उसने उनसे बड़े पद का वारिस होकर उत्तम नाम पाया।