और मुझसे आकाश और पृथ्वी के परमेश्वर यहोवा की इस विषय में शपथ खा, कि तू मेरे पुत्र के लिये कनानियों की लड़कियों में से, जिनके बीच मैं रहता हूँ, किसी को न लाएगा।
उत्पत्ति 26:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और इन स्त्रियों के कारण इसहाक और रिबका के मन को खेद हुआ। पवित्र बाइबल इन विवाहों ने इसहाक और रिबका का मन दुःखी कर दिया। Hindi Holy Bible और इन स्त्रियों के कारण इसहाक और रिबका के मन को खेद हुआ॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दोनों बहुओं के कारण इसहाक और रिबका के मन को ठेस लगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और इन स्त्रियों के कारण इसहाक और रिबका के मन को खेद हुआ। नवीन हिंदी बाइबल और इन बहुओं के कारण इसहाक और रिबका का मन दुःखी हुआ। सरल हिन्दी बाइबल ये स्त्रियां यित्सहाक और रेबेकाह के दुःख का कारण बनीं. |
और मुझसे आकाश और पृथ्वी के परमेश्वर यहोवा की इस विषय में शपथ खा, कि तू मेरे पुत्र के लिये कनानियों की लड़कियों में से, जिनके बीच मैं रहता हूँ, किसी को न लाएगा।
फिर रिबका ने इसहाक से कहा, “हित्ती लड़कियों के कारण मैं अपने प्राण से घिन करती हूँ; इसलिए यदि ऐसी हित्ती लड़कियों में से, जैसी इस देश की लड़कियाँ हैं, याकूब भी एक को कहीं ब्याह ले, तो मेरे जीवन में क्या लाभ होगा?”
तब परमेश्वर के पुत्रों ने मनुष्य की पुत्रियों को देखा, कि वे सुन्दर हैं; और उन्होंने जिस-जिसको चाहा उनसे ब्याह कर लिया।