उत्पत्ति 10:3 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और गोमेर के पुत्र: अश्कनज, रीपत और तोगर्मा हुए। पवित्र बाइबल गोमेर के पुत्र थे: अशकनज, रीपत और तोगर्मा। Hindi Holy Bible और गोमेर के पुत्र: अशकनज, रीपत, और तोगर्मा हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) गोमर के पुत्र : अशकनज, रीपत और तोगर्मा थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) गोमेर के पुत्र : अशकनज, रीपत, और तोगर्मा हुए। नवीन हिंदी बाइबल गोमेर के पुत्र ये थे : अशकनज, रीपत, और तोगर्मा। सरल हिन्दी बाइबल गोमर के पुत्र: अश्केनाज, रिफात तथा तोगरमाह थे. |
“देश में झण्डा खड़ा करो, जाति-जाति में नरसिंगा फूँको; उसके विरुद्ध जाति-जाति को तैयार करो; अरारात, मिन्नी और अश्कनज नामक राज्यों को उसके विरुद्ध बुलाओ, उसके विरुद्ध सेनापति भी ठहराओ; घोड़ों को शिखरवाली टिड्डियों के समान अनगिनत चढ़ा ले आओ।
और गोमेर और उसके सारे दलों को, और उत्तर दिशा के दूर-दूर देशों के तोगर्मा के घराने, और उसके सारे दलों को निकालूँगा; तेरे संग बहुत से देशों के लोग होंगे।