ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 9:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह मुझे साँस भी लेने नहीं देता है, और मुझे कड़वाहट से भरता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परमेश्वर मुझे फिर साँस नहीं लेने देगा। वह मुझे और अधिक यातना देगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह मुझे सांस भी लेने नहीं देता है, और मुझे कड़वाहट से भरता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह मुझे सांस भी नहीं लेने देता है, बल्‍कि मुझे कटुता से भर देता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह मुझे साँस भी लेने नहीं देता है, और मुझे कड़वाहट से भरता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे मुझे श्वास भी न लेने देंगे, वह मुझे कड़वाहट से परिपूर्ण कर देते हैं.

अध्याय देखें



अय्यूब 9:18
14 क्रॉस रेफरेंस  

क्या मेरे दिन थोड़े नहीं? मुझे छोड़ दे, और मेरी ओर से मुँह फेर ले, कि मेरा मन थोड़ा शान्त हो जाए


तू मेरे लिये कठिन दुःखों की आज्ञा देता है, और मेरी जवानी के अधर्म का फल मुझे भुगता देता है।


“मैं परमेश्वर के जीवन की शपथ खाता हूँ जिसने मेरा न्याय बिगाड़ दिया, अर्थात् उस सर्वशक्तिमान के जीवन की जिसने मेरा प्राण कड़वा कर दिया।


“दुःखियों को उजियाला, और उदास मनवालों को जीवन क्यों दिया जाता है?


तू कब तक मेरी ओर आँख लगाए रहेगा, और इतनी देर के लिये भी मुझे न छोड़ेगा कि मैं अपना थूक निगल लूँ?


आह! इससे पहले कि मैं यहाँ से चला जाऊँ और न रह जाऊँ, मुझे बचा ले जिससे मैं प्रदीप्त जीवन प्राप्त करूँ!”


तेरी जलजलाहट मुझी पर बनी हुई है, और तूने अपने सब तरंगों से मुझे दुःख दिया है। (सेला)


वरन् वे अपने हठ पर बाल नामक देवताओं के पीछे चले, जैसा उनके पुरखाओं ने उनको सिखाया।


उसने मुझे कठिन दुःख से भर दिया, और नागदौना पिलाकर तृप्त किया है।


उसका हाथ दिन भर मेरे ही विरुद्ध उठता रहता है।


और वर्तमान में हर प्रकार की ताड़ना आनन्द की नहीं, पर शोक ही की बात दिखाई पड़ती है, तो भी जो उसको सहते-सहते पक्के हो गए हैं, बाद में उन्हें चैन के साथ धार्मिकता का प्रतिफल मिलता है।


उसने उनसे कहा, “मुझे नाओमी न कहो, मुझे मारा कहो, क्योंकि सर्वशक्तिमान ने मुझ को बड़ा दुःख दिया है।