ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 7:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मनुष्य क्या है कि तू उसे महत्त्व दे, और अपना मन उस पर लगाए,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, मनुष्य तेरे लिये क्यों इतना महत्वपूर्ण है? क्यों तुझे उसका आदर करना चाहिये? क्यों मनुष्य पर तुझे इतना ध्यान देना चाहिये?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मनुष्य क्या है, कि तू उसे महत्व दे, और अपना मन उस पर लगाए,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मानव क्‍या है कि तू उसको इतना महत्‍व दे? मनुष्‍य क्‍या है कि तू अपना हृदय उस पर लगाए?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मनुष्य क्या है कि तू उसे महत्त्व दे, और अपना मन उस पर लगाए,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“प्रभु, मनुष्य है ही क्या, जिसे आप ऐसा महत्व देते हैं, जिसका आप ध्यान रखते हैं,

अध्याय देखें



अय्यूब 7:17
10 क्रॉस रेफरेंस  

फिर क्या तू ऐसे पर दृष्टि लगाता है? क्या तू मुझे अपने साथ कचहरी में घसीटता है?


“क्या मनुष्य से परमेश्वर को लाभ पहुँच सकता है? जो बुद्धिमान है, वह स्वयं के लिए लाभदायक है।


फिर मनुष्य की क्या गिनती जो कीड़ा है, और आदमी कहाँ रहा जो केंचुआ है!”


क्या मैं समुद्र हूँ, या समुद्री अजगर हूँ, कि तू मुझ पर पहरा बैठाता है?


हे यहोवा, मनुष्य क्या है कि तू उसकी सुधि लेता है, या आदमी क्या है कि तू उसकी कुछ चिन्ता करता है?


तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?


क्योंकि तूने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।


वरन् किसी ने कहीं, यह गवाही दी है, “मनुष्य क्या है, कि तू उसकी सुधि लेता है? या मनुष्य का पुत्र क्या है, कि तू उस पर दृष्टि करता है?


इस्राएल का राजा किसका पीछा करने को निकला है? और किसके पीछे पड़ा है? एक मरे कुत्ते के पीछे! एक पिस्सू के पीछे!