परन्तु जब गरमी होने लगती तब उनकी धाराएँ लोप हो जाती हैं, और जब कड़ी धूप पड़ती है तब वे अपनी जगह से उड़ जाते हैं
अय्यूब 6:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे घूमते-घूमते सूख जातीं, और सुनसान स्थान में बहकर नाश होती हैं। पवित्र बाइबल व्यापारियों के दल मरुभूमि में अपनी राहों से भटक जाते हैं और वे लुप्त हो जाते हैं। Hindi Holy Bible वे घूमते घूमते सूख जातीं, और सुनसान स्थान में बहकर नाश होती हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कारवां पानी की तलाश में उसकी धारा की लीक पर चलते हैं, पर वे उजाड़-खण्ड में पहुंचते हैं और वहाँ वे प्यास से मर जाते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे घूमते घूमते सूख जातीं, और सुनसान स्थान में बहकर नष्ट होती हैं। सरल हिन्दी बाइबल वे अपने रास्ते से भटक जाते हैं; उसके बाद वे मरुभूमि में विलीन हो जाती हैं. |
परन्तु जब गरमी होने लगती तब उनकी धाराएँ लोप हो जाती हैं, और जब कड़ी धूप पड़ती है तब वे अपनी जगह से उड़ जाते हैं
हे यहोवा, मेरी ताड़ना कर, पर न्याय से; क्रोध में आकर नहीं, कहीं ऐसा न हो कि मैं नाश हो जाऊँ।