अय्यूब 6:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वे बर्फ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है। पवित्र बाइबल जब वे बर्फ से और पिघलते हुए हिम सा रूँध जाती है। Hindi Holy Bible और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उन में हिम छिपा रहता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो शीत ऋतु में बर्फ के कारण काली दिखाई देती है, और हिमपात के कारण छिपी रहती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वे बरफ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है। सरल हिन्दी बाइबल जिनमें हिम पिघल कर जल बनता है और उनका जल छिप जाता है. |
मेरे भाई नाले के समान विश्वासघाती हो गए हैं, वरन् उन नालों के समान जिनकी धार सूख जाती है;
परन्तु जब गरमी होने लगती तब उनकी धाराएँ लोप हो जाती हैं, और जब कड़ी धूप पड़ती है तब वे अपनी जगह से उड़ जाते हैं