पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी, और गहरे जल के ऊपर अंधियारा था; तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था। (2 कुरि. 4:6)
अय्यूब 38:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जबकि मैंने उसको बादल पहनाया और घोर अंधकार में लपेट दिया, पवित्र बाइबल उस समय मैंने बादलों से समुद्र को ढक दिया और अन्धकार में सागर को लपेट दिया था (जैसे बालक को चादर में लपेटा जाता है।) Hindi Holy Bible जब कि मैं ने उसको बादल पहिनाया और घोर अन्धकार में लपेट दिया, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जब मैंने उसको बादलों का वस्त्र पहनाया था, और उसको लपेटने के लिए घोर-अन्धकार की पटियां बनाई थीं, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब कि मैं ने उसको बादल पहिनाया और घोर अन्धकार में लपेट दिया, सरल हिन्दी बाइबल जब मैंने इसके लिए मेघ परिधान निर्मित किया तथा घोर अंधकार को इसकी मेखला बना दिया, |
पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी, और गहरे जल के ऊपर अंधियारा था; तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था। (2 कुरि. 4:6)
“फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किसने द्वार बन्द कर उसको रोक दिया;
कौन स्वर्ग में चढ़कर फिर उतर आया? किसने वायु को अपनी मुट्ठी में बटोर रखा है? किसने महासागर को अपने वस्त्र में बाँध लिया है? किसने पृथ्वी की सीमाओं को ठहराया है? उसका नाम क्या है? और उसके पुत्र का नाम क्या है? यदि तू जानता हो तो बता! (यूह. 3:13)