ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 38:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

किसके गर्भ से बर्फ निकला है, और आकाश से गिरे हुए पाले को कौन उत्पन्न करता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अय्यूब, हिम की माता कौन है? आकाश से पाले को कौन उत्पन्न करता है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

किस के गर्भ से बर्फ निकला है, और आकाश से गिरे हुए पाले को कौन उत्पन्न करता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

किसके गर्भ से बर्फ जन्‍म लेता है? आकाश से गिरे हुए पाले को कौन उत्‍पन्न करता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

किसके गर्भ से बर्फ निकला है, और आकाश से गिरे हुए पाले को कौन उत्पन्न करता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

किस गर्भ से हिम का प्रसव है? तथा आकाश का पाला कहां से जन्मा है?

अध्याय देखें



अय्यूब 38:29
5 क्रॉस रेफरेंस  

परमेश्वर की श्वास की फूँक से बर्फ पड़ता है, तब जलाशयों का पाट जम जाता है।


जल पत्थर के समान जम जाता है, और गहरे पानी के ऊपर जमावट होती है।


“फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ से फूट निकला, तब किसने द्वार बन्द कर उसको रोक दिया;


और वे बर्फ के कारण काले से हो जाते हैं, और उनमें हिम छिपा रहता है।