अय्यूब 38:19 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “उजियाले के निवास का मार्ग कहाँ है, और अंधियारे का स्थान कहाँ है? पवित्र बाइबल “अय्यूब, प्रकाश कहाँ से आता है? और अन्धकार कहाँ से आता है? Hindi Holy Bible उजियाले के निवास का मार्ग कहां है, और अन्धियारे का स्थान कहां है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जहाँ प्रकाश रहता है, वहाँ जानेवाला मार्ग कहाँ है? अन्धकार का निवास-स्थान कहाँ है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “उजियाले के निवास का मार्ग कहाँ है, और अन्धियारे का स्थान कहाँ है? सरल हिन्दी बाइबल “कहां है प्रकाश के घर का मार्ग? वैसे ही, कहां है अंधकार का आश्रय, |
क्या तूने पृथ्वी की चौड़ाई को पूरी रीति से समझ लिया है? यदि तू यह सब जानता है, तो बता दे।
उसने अंधियारे को अपने छिपने का स्थान और अपने चारों ओर आकाश की काली घटाओं का मण्डप बनाया।
मैं उजियाले का बनानेवाला और अंधियारे का सृजनहार हूँ, मैं शान्ति का दाता और विपत्ति को रचता हूँ, मैं यहोवा ही इन सभी का कर्ता हूँ।
अपने परमेश्वर यहोवा की बड़ाई करो, इससे पहले कि वह अंधकार लाए और तुम्हारे पाँव अंधेरे पहाड़ों पर ठोकर खाएँ, और जब तुम प्रकाश का आसरा देखो, तब वह उसको मृत्यु की छाया में बदल दे और उसे घोर अंधकार बना दे।
आकाश में जितनी प्रकाशमान ज्योतियाँ हैं, उन सब को मैं तेरे कारण धुन्धला कर दूँगा, और तेरे देश में अंधकार कर दूँगा, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।
देख, पहाड़ों का बनानेवाला और पवन का सिरजनेवाला, और मनुष्य को उसके मन का विचार बतानेवाला और भोर को अंधकार करनेवाला, और जो पृथ्वी के ऊँचे स्थानों पर चलनेवाला है, उसी का नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है! (2 कुरि. 6:18)
तब यीशु ने फिर लोगों से कहा, “जगत की ज्योति मैं हूँ; जो मेरे पीछे हो लेगा, वह अंधकार में न चलेगा, परन्तु जीवन की ज्योति पाएगा।” (यूह. 12:46)
या जब तुम आकाश की ओर आँखें उठाकर, सूर्य, चन्द्रमा, और तारों को, अर्थात् आकाश का सारा तारागण देखो, तब बहक कर उन्हें दण्डवत् करके उनकी सेवा करने लगो, जिनको तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने धरती पर के सब देशवालों के लिये रखा है।