ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 30:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वे मनुष्यों के बीच में से निकाले जाते हैं, उनके पीछे ऐसी पुकार होती है, जैसी चोर के पीछे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वे लोग, दूसरे लोगों से भगाये गये हैं लोग जैसे चोर पर पुकारते हैं उन पर पुकारते हैं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वे मनुष्यों के बीच में से निकाले जाते हैं, उनके पीछे ऐसी पुकार होती है, जैसी चोर के पीछे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वे नागरिकों के मध्‍य से निकाल दिए गए हैं; लोग उनके पीछे-पीछे “चोर....चोर” चिल्‍लाते हैं!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वे मनुष्यों के बीच में से निकाले जाते हैं, उनके पीछे ऐसी पुकार होती है, जैसी चोर के पीछे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे समाज से बहिष्कृत कर दिए गए हैं, और लोग उन पर दुत्कार रहे थे, जैसे कि वे चोर थे.

अध्याय देखें



अय्यूब 30:5
6 क्रॉस रेफरेंस  

वे झाड़ी के आस-पास का लोनिया साग तोड़ लेते, और झाऊ की जड़ें खाते हैं।


डरावने नालों में, भूमि के बिलों में, और चट्टानों में, उन्हें रहना पड़ता है।


और उसके बच्चे मारे-मारे फिरें, और भीख माँगा करे; उनको अपने उजड़े हुए घर से दूर जाकर टुकड़े माँगना पड़े!


तू मनुष्यों के बीच से निकाला जाएगा, और मैदान के पशुओं के संग रहेगा; तू बैलों के समान घास चरेगा; और आकाश की ओस से भीगा करेगा और सात युग तुझ पर बीतेंगे, जब तक कि तू न जान ले कि मनुष्यों के राज्य में परमप्रधान ही प्रभुता करता है, और जिसे चाहे वह उसे दे देता है।