न तो उसके साथ ओपीर के कुन्दन की बराबरी हो सकती है; और न अनमोल सुलैमानी पत्थर या नीलमणि की।
अय्यूब 28:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसके पत्थर नीलमणि का स्थान हैं, और उसी में सोने की धूलि भी है। पवित्र बाइबल धरती के भीतर चट्टानों के नीचे नीलम मिल जाते हैं, और धरती के नीचे मिट्टी अपने आप में सोना रखती है। Hindi Holy Bible उसके पत्थर नीलमणि का स्थान हैं, और उसी में सोने की धूलि भी है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पत्थरों से नीलमणि प्राप्त होती है; इसी स्थान में सोने के कण भी मिलते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसके पत्थर नीलमणि का स्थान हैं, और उसी में सोने की धूल भी है। सरल हिन्दी बाइबल पृथ्वी में चट्टानें नीलमणि का स्रोत हैं, पृथ्वी की धूल में ही स्वर्ण मिलता है. |
न तो उसके साथ ओपीर के कुन्दन की बराबरी हो सकती है; और न अनमोल सुलैमानी पत्थर या नीलमणि की।
यह भूमि जो है, इससे रोटी तो मिलती है, परन्तु उसके नीचे के स्थान मानो आग से उलट दिए जाते हैं।
और इस्राएल के परमेश्वर का दर्शन किया; और उसके चरणों के तले नीलमणि का चबूतरा सा कुछ था, जो आकाश के तुल्य ही स्वच्छ था।
उसके हाथ फीरोजा जड़े हुए सोने की छड़ें हैं। उसका शरीर नीलम के फूलों से जड़े हुए हाथी दाँत का काम है।
“हे दुःखियारी, तू जो आँधी की सताई है और जिसको शान्ति नहीं मिली, सुन, मैं तेरे पत्थरों की पच्चीकारी करके बैठाऊँगा, और तेरी नींव नीलमणि से डालूँगा।
उस नगर की नींवें हर प्रकार के बहुमूल्य पत्थरों से संवारी हुई थीं, पहली नींव यशब की, दूसरी नीलमणि की, तीसरी लालड़ी की, चौथी मरकत की, (यशा. 54:11,12)