मैंने ऐसी डाँट सुनी जिससे मेरी निन्दा हुई, और मेरी आत्मा अपनी समझ के अनुसार तुझे उत्तर देती है।
अय्यूब 26:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तूने किसके हित के लिये बातें कही? और किसके मन की बातें तेरे मुँह से निकलीं?” पवित्र बाइबल इन बातों को कहने में किसने तुम्हारी सहायता की? किसकी आत्मा ने तुम को प्रेरणा दी? Hindi Holy Bible तू ने किसके हित के लिये बातें कही? और किसके मन की बातें तेरे मुंह से निकलीं? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पर तुमने किस की सहायता से ये बातें कहीं? किसकी प्रेरणा से तुम्हारे मुँह से ये बातें निकलीं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू ने किसके हित के लिये बातें कहीं? और किसके मन की बातें तेरे मुँह से निकलीं?” सरल हिन्दी बाइबल किसने तुम्हें इस बात के लिए प्रेरित किया है? किसकी आत्मा तुम्हारे द्वारा बातें की है? |
मैंने ऐसी डाँट सुनी जिससे मेरी निन्दा हुई, और मेरी आत्मा अपनी समझ के अनुसार तुझे उत्तर देती है।
निर्बुद्धि मनुष्य को तूने क्या ही अच्छी सम्मति दी, और अपनी खरी बुद्धि कैसी भली भाँति प्रगट की है?
जब मिट्टी ज्यों की त्यों मिट्टी में मिल जाएगी, और आत्मा परमेश्वर के पास जिसने उसे दिया लौट जाएगी।
इसलिए मैं तुम्हें चेतावनी देता हूँ कि जो कोई परमेश्वर की आत्मा की अगुआई से बोलता है, वह नहीं कहता कि यीशु श्रापित है; और न कोई पवित्र आत्मा के बिना कह सकता है कि यीशु प्रभु है।