ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 21:29 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“किन्तु तूने कभी बटोहियों से नहीं पूछा और उनकी कहानियों को नहीं माना।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पर क्‍या तुमने कभी अनुभवी राहगीरों से पूछा? क्‍या तुम उनकी साक्षी को स्‍वीकार नहीं करते?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु क्या तुम ने बटोहियों से कभी नहीं पूछा? क्या तुम उनके इस विषय के प्रमाणों से अनजान हो,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्या तुमने कभी अनुभवी यात्रियों से प्रश्न किया है? क्या उनके साक्ष्य से तुम परिचित हो?

अध्याय देखें



अय्यूब 21:29
3 क्रॉस रेफरेंस  

तुम कहते तो हो, ‘रईस का घर कहाँ रहा? दुष्टों के निवास के तम्बू कहाँ रहे?’


कि विपत्ति के दिन के लिये दुर्जन सुरक्षित रखा जाता है; और महाप्रलय के समय के लिये ऐसे लोग बचाए जाते हैं? (अय्यू. 20:29)


और न आने-जानेवाले यह कहते हैं, “यहोवा की आशीष तुम पर होवे! हम तुम को यहोवा के नाम से आशीर्वाद देते हैं!”