अय्यूब 20:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब नामाती सोपर ने कहा, पवित्र बाइबल इस पर नामात प्रदेश के सोपर ने उत्तर दिया: Hindi Holy Bible तब नामाती सोपर ने कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नामाह नगर के रहने वाले सोपर ने कहा : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब नामाती सोपर ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब नआमथवासी ज़ोफर ने कहना प्रारंभ किया: |
तो तुम तलवार से डरो, क्योंकि जलजलाहट से तलवार का दण्ड मिलता है, जिससे तुम जान लो कि न्याय होता है।”
जब तेमानी एलीपज, और शूही बिल्दद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं, तब वे आपस में यह ठानकर कि हम अय्यूब के पास जाकर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने-अपने यहाँ से उसके पास चले।
यह सुन तेमानी एलीपज, शूही बिल्दद और नामाती सोपर ने जाकर यहोवा की आज्ञा के अनुसार किया, और यहोवा ने अय्यूब की प्रार्थना ग्रहण की।