ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 13:21 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अपनी ताड़ना मुझसे दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझे दण्ड देना और डराना छोड़ दे, अपने आतंको से मुझे छोड़ दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अपनी ताड़ना मुझ से दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तू अपना हाथ मुझ से हटा ले, तेरा भय मुझे आतंकित न करे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अपनी ताड़ना मुझ से दूर कर ले, और अपने भय से मुझे भयभीत न कर।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझ पर से अपना कठोर हाथ दूर कर लीजिए, तथा अपने आतंक मुझसे दूर कर लीजिए.

अध्याय देखें



अय्यूब 13:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

क्या मेरे दिन थोड़े नहीं? मुझे छोड़ दे, और मेरी ओर से मुँह फेर ले, कि मेरा मन थोड़ा शान्त हो जाए


क्या तुम उसके माहात्म्य से भय न खाओगे? क्या उसका डर तुम्हारे मन में न समाएगा?


दो ही काम मेरे लिए कर, तब मैं तुझ से नहीं छिपूँगाः


सुन, तुझे डर के मारे घबराना न पड़ेगा, और न तू मेरे बोझ से दबेगा।


वह अपना सोंटा मुझ पर से दूर करे और उसकी भय देनेवाली बात मुझे न घबराए।


तेरे भय से मेरा शरीर काँप उठता है, और मैं तेरे नियमों से डरता हूँ। ऐन


तूने जो विपत्ति मुझ पर डाली है उसे मुझसे दूर कर दे, क्योंकि मैं तो तेरे हाथ की मार से भस्म हुआ जाता हूँ।


तो भी मैंने हाथ खींच लिया, और अपने नाम के निमित्त ऐसा किया, कि उन जातियों के सामने जिनके देखते हुए मैं उन्हें निकाल लाया था, वे अपवित्र न ठहरे।