अय्यूब 10:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कि तू मेरा अधर्म ढूँढ़ता, और मेरा पाप पूछता है? पवित्र बाइबल तू मेरी गलतियों को ढूढ़ता है, और मेरे पापों को खोजता है। Hindi Holy Bible कि तू मेरा अधर्म ढूंढ़ता, और मेरा पाप पूछता है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कि तू मेरे अधर्म की खोज-बीन करता है, मेरे पाप की तलाश करता है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कि तू मेरा अधर्म ढूँढ़ता, और मेरा पाप पूछता है? सरल हिन्दी बाइबल कि आप मुझमें दोष खोज रहे हैं, कि आप मेरे पाप की छानबीन कर रहे हैं? |
हे मनुष्यों के ताकनेवाले, मैंने पाप तो किया होगा, तो मैंने तेरा क्या बिगाड़ा? तूने क्यों मुझ को अपना निशाना बना लिया है, यहाँ तक कि मैं अपने ऊपर आप ही बोझ हुआ हूँ?
दुर्जन और दुष्ट की भुजा को तोड़ डाल; उनकी दुष्टता का लेखा ले, जब तक कि सब उसमें से दूर न हो जाए।
तेरे घाघरे में निर्दोष और दरिद्र लोगों के लहू का चिन्ह पाया जाता है; तूने उन्हें सेंध लगाते नहीं पकड़ा। परन्तु इन सब के होते हुए भी
उस समय मैं दीपक लिए हुए यरूशलेम में ढूँढ़-ढाँढ़ करूँगा, और जो लोग दाखमधु के तलछट तथा मैल के समान बैठे हुए मन में कहते हैं कि यहोवा न तो भला करेगा और न बुरा, उनको मैं दण्ड दूँगा।
इसलिए जब तक प्रभु न आए, समय से पहले किसी बात का न्याय न करो: वही तो अंधकार की छिपी बातें ज्योति में दिखाएगा, और मनों के उद्देश्यों को प्रगट करेगा, तब परमेश्वर की ओर से हर एक की प्रशंसा होगी।
परन्तु वहाँ भी यदि तुम अपने परमेश्वर यहोवा को ढूँढ़ोगे, तो वह तुम को मिल जाएगा, शर्त यह है कि तुम अपने पूरे मन से और अपने सारे प्राण से उसे ढूँढ़ो।