ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 17:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह योजना अबशालोम और इस्राएल के सभी प्रमुखों को पसन्द आई।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह विचार अबशालोम और सब इस्राएली धर्मवृद्धों को उचित लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यह बात अबशालोम और सब इस्राएली पुरनियों को उचित मालूम पड़ी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अबशालोम और सारे इस्राएली पुरनियों को यह युक्ति सही लगी.

अध्याय देखें



2 शमूएल 17:4
8 क्रॉस रेफरेंस  

और मैं सब लोगों को तेरे पास लौटा लाऊँगा; जिस मनुष्य का तू खोजी है उसके मिलने से समस्त प्रजा का मिलना हो जाएगा, और समस्त प्रजा कुशल क्षेम से रहेगी।”


फिर अबशालोम ने कहा, “एरेकी हूशै को भी बुला ला, और जो वह कहेगा हम उसे भी सुनें।”


यह बात राजा और सारी मण्डली को अच्छी लगी।


यह बात राजा और हाकिमों को पसन्द आई और राजा ने ममूकान की सम्मति मान ली और अपने राज्य में,


उसकी पत्नी जेरेश और उसके सब मित्रों ने उससे कहा, “पचास हाथ ऊँचा फांसी का एक खम्भा बनाया जाए, और सवेरे को राजा से कहना, कि उस पर मोर्दकै लटका दिया जाए; तब राजा के संग आनन्द से भोज में जाना।” इस बात से प्रसन्न होकर हामान ने वैसा ही फांसी का एक खम्भा बनवाया।


वे तो परमेश्वर की यह विधि जानते हैं कि ऐसे-ऐसे काम करनेवाले मृत्यु के दण्ड के योग्य हैं, तो भी न केवल आप ही ऐसे काम करते हैं वरन् करनेवालों से प्रसन्न भी होते हैं।


शाऊल ने कहा, “यहोवा की आशीष तुम पर हो, क्योंकि तुम ने मुझ पर दया की है।