ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 17:26 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस्राएली सेना और अबशालोम ने गिलआद प्रदेश में पड़ाव डाला।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और इस्राएलियों ने और अबशालोम ने गिलाद देश में छावनी डाली।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस्राएली सेना अबशालोम के साथ गिलआद क्षेत्र में छावनी डाली हुई थी.

अध्याय देखें



2 शमूएल 17:26
6 क्रॉस रेफरेंस  

अबशालोम ने अमासा को योआब के स्थान पर प्रधान सेनापति ठहराया। यह अमासा एक इस्राएली पुरुष का पुत्र था जिसका नाम यित्रो था, और वह योआब की माता, सरूयाह की बहन, अबीगैल नामक नाहाश की बेटी के संग सोया था।


जब दाऊद महनैम में आया, तब अम्मोनियों के रब्बाह के निवासी नाहाश का पुत्र शोबी, और लोदबरवासी अम्मीएल का पुत्र माकीर, और रोगलीमवासी गिलादी बर्जिल्लै,


अतः लोग इस्राएल का सामना करने को मैदान में निकले; और एप्रैम नामक वन में युद्ध हुआ।


और मैंने गिलाद देश माकीर को दे दिया,


फिर यूसुफ के जेठे मनश्शे के गोत्र का भाग चिट्ठी डालने से यह ठहरा। मनश्शे का जेठा पुत्र गिलाद का पिता माकीर योद्धा था, इस कारण उसके वंश को गिलाद और बाशान मिला।