ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 10:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इसके बाद अम्मोनियों का राजा मर गया, और उसका हानून नामक पुत्र उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बाद में, अम्मोनियों का राजा नाहाश मरा। उसके बाद उसका पुत्र हानून राजा हुआ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इसके बाद अम्मोनियों का राजा मर गया, और उसका हानून नाम पुत्र उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस घटना के पश्‍चात् अम्‍मोनी जाति के राजा नाहश की मृत्‍यु हो गई। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र हानून राज्‍य करने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इसके बाद अम्मोनियों का राजा मर गया, और उसका हानून नामक पुत्र उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद अम्मोनियों के राजा की मृत्यु हो गई. उसके स्थान पर उसका पुत्र हानून शासन करने लगा.

अध्याय देखें



2 शमूएल 10:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

जब दाऊद महनैम में आया, तब अम्मोनियों के रब्बाह के निवासी नाहाश का पुत्र शोबी, और लोदबरवासी अम्मीएल का पुत्र माकीर, और रोगलीमवासी गिलादी बर्जिल्लै,


“क्या तू जानता है कि अम्मोनियों के राजा बालीस ने नतन्याह के पुत्र इश्माएल को तुझे जान से मारने के लिये भेजा है?” परन्तु अहीकाम के पुत्र गदल्याह ने उन पर विश्वास न किया।