2 शमूएल 1:27 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “हाय, शूरवीर कैसे गिर गए, और युद्ध के हथियार कैसे नष्ट हो गए हैं!” पवित्र बाइबल शक्तिशाली पुरुष युद्ध में काम आए, युद्ध के शस्त्र चले गये हैं।” Hindi Holy Bible हाय, शूरवीर क्योंकर गिर गए, और युद्ध के हथियार कैसे नाश हो गए हैं! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘योद्धा कैसे धराशायी हो गए? कैसे युद्ध के शस्त्र नष्ट हो गए?’ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “हाय, शूरवीर कैसे गिर गए, और युद्ध के हथियार कैसे नष्ट हो गए हैं!” सरल हिन्दी बाइबल “कैसे शूर मिट गए! कैसे युद्ध के हथियार नष्ट हो गए!” |
एलीशा को वह रोग लग गया जिससे उसकी मृत्यु होने पर थी, तब इस्राएल का राजा यहोआश उसके पास गया, और उसके ऊपर रोकर कहने लगा, “हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारों!” एलीशा ने उससे कहा, “धनुष और तीर ले आ।”
और उसे एलीशा देखता और पुकारता रहा, “हाय मेरे पिता! हाय मेरे पिता! हाय इस्राएल के रथ और सवारों!” जब वह उसको फिर दिखाई न पड़ा, तब उसने अपने वस्त्र फाड़े और फाड़कर दो भागकर दिए।
वह पृथ्वी की छोर तक लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है!
वे दूर देश से, आकाश के छोर से आए हैं, हाँ, यहोवा अपने क्रोध के हथियारों समेत सारे देश को नाश करने के लिये आया है।