ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 तीमुथियुस 4:9 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मेरे पास शीघ्र आने का प्रयत्न कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझसे जितना शीघ्र हो सके, मिलने आने का पूरा प्रयत्न करना।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मेरे पास शीघ्र आने का प्रयत्न कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तुम शीघ्र ही मेरे पास आने का प्रयत्‍न करो;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मेरे पास शीघ्र आने का प्रयत्न कर।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

मेरे पास शीघ्र आने का प्रयत्‍न कर,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम जल्द से जल्द मेरे पास आने का पूरा प्रयास करो

अध्याय देखें



2 तीमुथियुस 4:9
4 क्रॉस रेफरेंस  

जब तू अपने मुद्दई के साथ न्यायाधीश के पास जा रहा है, तो मार्ग ही में उससे छूटने का यत्न कर ले ऐसा न हो, कि वह तुझे न्यायी के पास खींच ले जाए, और न्यायी तुझे सिपाही को सौंपे और सिपाही तुझे बन्दीगृह में डाल दे।


और तेरे आँसुओं की सुधि कर करके तुझ से भेंट करने की लालसा रखता हूँ, कि आनन्द से भर जाऊँ।


जाड़े से पहले चले आने का प्रयत्न कर: यूबूलुस, और पूदेंस, और लीनुस और क्लौदिया, और सब भाइयों का तुझे नमस्कार।


जब मैं तेरे पास अरतिमास या तुखिकुस को भेजूँ, तो मेरे पास निकुपुलिस आने का यत्न करना: क्योंकि मैंने वहीं जाड़ा काटने का निश्चय किया है।