ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 कुरिन्थियों 4:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इस कारण मृत्यु तो हम पर प्रभाव डालती है और जीवन तुम पर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसी से मृत्यु हममें और जीवन तुममें सक्रिय है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो मृत्यु तो हम पर प्रभाव डालती है और जीवन तुम पर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इस प्रकार हम में मृत्‍यु क्रियाशील है और आप लोगों में जीवन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इस प्रकार मृत्यु तो हम पर प्रभाव डालती है और जीवन तुम पर।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इस प्रकार मृत्यु हममें कार्य करती है, और जीवन तुममें।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इस स्थिति में मृत्यु हममें सक्रिय है और जीवन तुममें.

अध्याय देखें



2 कुरिन्थियों 4:12
9 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता कि उसे प्रिय जानूँ, वरन् यह कि मैं अपनी दौड़ को, और उस सेवा को पूरी करूँ, जो मैंने परमेश्वर के अनुग्रह के सुसमाचार पर गवाही देने के लिये प्रभु यीशु से पाई है।


हम मसीह के लिये मूर्ख हैं; परन्तु तुम मसीह में बुद्धिमान हो; हम निर्बल हैं परन्तु तुम बलवान हो। तुम आदर पाते हो, परन्तु हम निरादर होते हैं।


मैं तुम्हारी आत्माओं के लिये बहुत आनन्द से खर्च करूँगा, वरन् आप भी खर्च हो जाऊँगा क्या जितना बढ़कर मैं तुम से प्रेम रखता हूँ, उतना ही घटकर तुम मुझसे प्रेम रखोगे?


जब हम निर्बल हैं, और तुम बलवन्त हो, तो हम आनन्दित होते हैं, और यह प्रार्थना भी करते हैं, कि तुम सिद्ध हो जाओ।


क्योंकि हम जीते जी सर्वदा यीशु के कारण मृत्यु के हाथ में सौंपे जाते हैं कि यीशु का जीवन भी हमारे मरनहार शरीर में प्रगट हो।


और इसलिए कि हम में वही विश्वास की आत्मा है, “जिसके विषय में लिखा है, कि मैंने विश्वास किया, इसलिए मैं बोला।” अतः हम भी विश्वास करते हैं, इसलिए बोलते हैं। (भज. 116:10)


यदि मुझे तुम्हारे विश्वास के बलिदान और सेवा के साथ अपना लहू भी बहाना पड़े तो भी मैं आनन्दित हूँ, और तुम सब के साथ आनन्द करता हूँ।


क्योंकि वह मसीह के काम के लिये अपने प्राणों पर जोखिम उठाकर मरने के निकट हो गया था, ताकि जो घटी तुम्हारी ओर से मेरी सेवा में हुई उसे पूरा करे।


हमने प्रेम इसी से जाना, कि उसने हमारे लिए अपने प्राण दे दिए; और हमें भी भाइयों के लिये प्राण देना चाहिए।