और समस्त मण्डली ने कहा, कि वे ऐसा ही करेंगे, क्योंकि यह बात उन सब लोगों की दृष्टि में उचित मालूम हुई।
2 इतिहास 30:4 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात राजा और सारी मण्डली को अच्छी लगी। पवित्र बाइबल इस सुझाव ने राजा हिजकिय्याह और पूरी सभा को सन्तुष्ट किया। Hindi Holy Bible और यह बात राजा और सारी मणडली को अच्छी लगी। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा हिजकियाह और यरूशलेम की धर्मसभा को यह योजना पसन्द आई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात राजा और सारी मण्डली को अच्छी लगी। सरल हिन्दी बाइबल तब राजा और समस्त प्रजा के मत में यही एक सही निर्णय था. |
और समस्त मण्डली ने कहा, कि वे ऐसा ही करेंगे, क्योंकि यह बात उन सब लोगों की दृष्टि में उचित मालूम हुई।
वे उसे उस समय इस कारण न मना सकते थे, क्योंकि थोड़े ही याजकों ने अपने-अपने को पवित्र किया था, और प्रजा के लोग यरूशलेम में इकट्ठे न हुए थे।
तब उन्होंने यह ठहरा दिया, कि बेर्शेबा से लेकर दान के सारे इस्राएलियों में यह प्रचार किया जाये, कि यरूशलेम में इस्राएल के परमेश्वर यहोवा के लिये फसह मनाने को चले आओ; क्योंकि उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में उसको इस प्रकार न मनाया था जैसा कि लिखा है।