सारै ने अब्राम से कहा, “देख, यहोवा ने तो मेरी कोख बन्द कर रखी है इसलिए मैं तुझ से विनती करती हूँ कि तू मेरी दासी के पास जा; सम्भव है कि मेरा घर उसके द्वारा बस जाए।” सारै की यह बात अब्राम ने मान ली।
2 इतिहास 30:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यहोवा ने हिजकिय्याह की यह प्रार्थना सुनकर लोगों को चंगा किया। पवित्र बाइबल यहोवा ने राजा हिजकिय्याह की प्रार्थना सुनी। यहोवा ने लोगों को क्षमा कर दिया। Hindi Holy Bible और यहोवा ने हिजकिय्याह की यह प्रार्थना सुन कर लोगों को चंगा किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने राजा हिजकियाह की प्रार्थना सुनी, और सब लोगों को स्वस्थ कर दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यहोवा ने हिजकिय्याह की यह प्रार्थना सुनकर लोगों को चंगा किया। सरल हिन्दी बाइबल तब याहवेह ने हिज़किय्याह की विनती सुनी और लोगों को दोबारा स्वस्थ कर दिया. |
सारै ने अब्राम से कहा, “देख, यहोवा ने तो मेरी कोख बन्द कर रखी है इसलिए मैं तुझ से विनती करती हूँ कि तू मेरी दासी के पास जा; सम्भव है कि मेरा घर उसके द्वारा बस जाए।” सारै की यह बात अब्राम ने मान ली।
“यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैंने मिस्रियों पर भेजे हैं उनमें से एक भी तुझ पर न भेजूँगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करनेवाला यहोवा हूँ।”